Ashish Nehra Biography in Hindi: किसी ने शायद सच ही कहा है की हम सभी में कोई न कोई हुनर छुपा होता है और वो किसी का छिपा जाता है किसी का छप जाता है.
आज इस लेख में हम किसी ऐसे ही शख्स की बात करेगे जिनका नाम है आशीष दीवान सिंह नेहरा और आज हम इन्ही के जीवन से आपका परिचय करायेगे (Ashish Nehra Biography in Hindi).
आशीष नेहरा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे जिहोने कई वर्षो तक भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया, दरअसल नेहरा जी के पास गेंदबाज़ी की वो कला थी जिसकी वजह से वो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते थे और जिसके कारण बल्लेबाज़ उन्हें आसानी से नही खेल पाते थे.
आशीष नेहरा जीवन परिचय – Ashish Nehra Biogrphy in Hindi
आशीष नेहरा का जन्म 29 अप्रैल 1979 को दिल्ली में हुआ था, इनके पिता का नाम दीवान सिंह नेहरा और माता का नाम सुमित्रा नेहरा है, आशीष की शुरुआती पढाई दिल्ली से हुई और वो बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत पसंद करते थे.
उनके क्रिकेट के प्रति इस प्रेम को उनके माता और पिता ने समझा और उनका सहयोग भी किया, और हमेशा ही नेहरा जी को आगे बढ़ने के लिये प्रोतसाहित किया.
आशीष नेहरा के छोटे भाई का नाम भानु नेहरा और नेहरा जी गर्लफ्रेंड और पत्नी रुश्मा नेहरा है, नेहरा जी का एक बेटा भी है जिसका नाम आरुष नेहरा है.
[mks_col][mks_one_half]
नाम
पिता का नाम
माता का नाम
भाई – बहन
पत्नी/गर्लफ्रेंड
पुत्र/ पुत्री
रोल
एकदिवसीय डेब्यू
टेस्ट डेब्यू
टी20 डेब्यू
[/mks_one_half]
[mks_one_half]
आशीष दीवान सिंह नेहरा
दीवान सिंह नेहरा
सुमित्रा नेहरा
भानु नेहरा
रुश्मा नेहरा
आरुष नेहरा
गेंदबाज़
21 जून 2001
24 फ़रवरी 1999
09 दिसम्बर 2009
[/mks_one_half]
[/mks_col]
आशीष नेहरा क्रिकेट करियर – Ashish Nehra Cricket Career
प्रारंभिक करियर –
आशीष नेहरा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1997 – 98 में दिल्ली की टीम की तरफ से प्रथम श्रेणी का क्रिकेट खेलकर की थी.
अन्तर्राष्ट्रीय करियर –
भारतीय क्रिकेट में अपना अमूल्य योगदान देने वाले आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1999 में की थी, उस समय पर मोहम्मद अजरुद्दीन भारत के कप्तान थे, आशीष नेहरा को सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में मौका दिया गया.
अपने पहले टेस्ट में नेहरा जी कुछ खास नही कर सके पर उन्होंने उस समय के बेहतरीन बल्लेबाज़ मारवन अट्टापट्टू को आउट किया था जिसके बाद इस मैच में वो एक भी विकेट और नही ले सके.
पर उस एक विकेट ने नेहरा जी के करियर में चार चाँद लगा दिए, आशीष नेहरा के पास गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की वो ताकत है जो सभी में नही होती है, इसलिए भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें भारतीय टीम का अलग गेंदबाज़ी का कोच बनाने का प्रस्ताव दे चुके है.
आशीष नेहरा का करियर चोटों से पूर्ण रहा इसीलिए 1999 में करियर की शुरुआत करने वाले आशीष नेहरा ने अपने करियर में सिर्फ 17 टेस्ट और 120 एकदिवसीय और 26 टी20 मुकाबले ही खेले है.
वर्ष 2003 में Ashish Nehra ने अपने क्रिकेट करियर का सबसे पहला वर्ल्डकप खेला, जिसमे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 23 रन देकर 6 विकेट लिये और ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
घरेलू करियर
नेहरा जी ने 2009 के आईपीएल के दुसरे सीजन में शानदार गेंदबाज़ी करके खूब सुर्खियाँ बटोरी, भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद नेहरा जी ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिये शानदार प्रदर्शन जरी रखा और 2013 – 14 में रणजी ट्राफी में उन्होंने 10 ओवरों में मात्र 16 रन देकर 6 विकेट लिये.
जिसके चलते विदर्भ की टीम मात्र 88 रनों पर सिमट गयी औए यह कारनामा नेहरा जी ने दिल्ली के रोशनारा क्लब ग्राउंड पर किया था.
आईपीएल करियर
2007 और 08 के सीजन में टखने की चोट के चलते आशीष नेहरा दिल्ली की तरफ से नहीं खेल पाये थे पर चोट के ठीक होते ही वो आईपीएल में शामिल हुए इसमें उन पर मुबई इंडियन्स ने अपनी बोली लगायी.
राजस्थान रोयल्स के खिलाफ खेलते हुए आशीष नेहरा 07 मई 2008 को मैन ऑफ़ द मैच जीता, इसके बाद 2009 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स कि तरफ से भी खेला और 2011 के विश्वकप में भी उन्होंने अच्चा प्रदर्शन किया
2016 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 5.5 करोड़ में खरीदा इअसा इसलिए हुआ क्योकि उन्होंने आईपीएल 8 में शानदार बोलिंग करते हुए 16 मैच में 22 विकेट लिये थे.
Ashish Nehra Retirement
आशीष नेहरा ने अपना अंतिम मुकाबला जो की टी20 था 01 नवम्बर 2017 को दिल्ली में खेला जो की फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया और इसके बाद आशीष नेहरा ने भारतीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया.
Ashish Nehra Records
- विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिये थे, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने नही किया है.
- आशीष नेहरा पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज़ है जिन्होंने 2 बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 विकेट लिय.
- आशीष नेहरा आज भी सोशल मीडिया का उपयोग नही करते है.
- सबसे ज्यादा बार चोटिल होने वाले गेंदबाज़.
तो दोस्तों ये था आशीष नेहरा का जीवन परिचय (Ashish Nehra Biography in Hindi ) अगर आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share जरुर करे और आप हमें सोशल मीडिया पर फोलो भी कर सकते है.
Leave a Comment