Hello Bloggers, आज हर कोई चाहता है कि उसकी भी Blog Post जल्दी से Search में आये और इसके लिये हर Possible Way को Try करता है पर कुछ Blogger जो Blogging में New होते है उन्हें ये पता नही होता है की उनकी Post भी Fast Index हो सकती है और इसका Reason ये होता है की वो कुछ दिन बाद ये सोचकर उदास होने लगते है की उनकी Post Search में नही दिखती है। तो आज की ये Post में उन्ही Blogger के लिये है इस Post में मैं Blog Post को जल्दी से Index यानि Search Result में लाने के बारे में बताऊँगा।
आप लोग जब Google में कोई भी Query Search करते है तो आपके सामने बहुत सारे Result आते है उनमे अगर अपने Niotce किया हो तो कुछ में Date काफी पहले की होती है कुछ में 1 या 2 Month पहले की तो कुछ में 1 day Ago भी लिखा होता है तो इसका मतलब ये होता है की Google ने उस Post को इतने Time पहले Index किया था।
तो अगर आप भी चाहते है की आपकी भी Post जैसे ही आप Write करें वो तुरंत Google Index करले तो आपको इसके लिये थोड़ा से Extra Work करना होगा तो आप इस Post को L,ast तक Read करें मैने इस Post में सारी Strategy बतायी है।
और मैं दावा करता हूँ अगर आप इस Trick को Follow करते है तो आपकी Post 1 या 2 दिन नही 1 घण्टे में Search Engine में Index हो जाएगी तो तो अब सीधे Time न गवाते हुए Trick की बात करते है।
Blog Post को जल्दी Search में कैसे लायें?
अगर आप अपनी Blog Post को जल्दी से Search Result लाना चाहते है तो आपको Search Engine के कुछ Rules Follow करने होंगे जो मैं आपको बता रहा हूँ।इनको अगर आप Follow करते है तो आपकी Post न सिर्फ जल्दी से Index होगी बल्कि आपकी Post Search Result में सबसे ऊपर भी दिखेगी।
Step – 1
- अपने Blog पर Regularly Post करें मतलब आप एक Target बना लें कि आपको इतने दिन में एक Post Publish करनी है और उस को Follow करें।
- Post Permalink को short रखे और Popular Word का Use करें।
- Post में कम से कम 1000 Word जरूर लिखे जितना हो सके उतना Long Post लिखे पर Minimum 1000 Word जरूर रखे।
- Post में SEO Optimized Image का Use करें।
- Post में Popular Keyword ज्यादा से ज्यादा Use करें।
- Post Useful लिखें और जो Title हो Post भी उसी से Related होनी चाहिये।
- Post में Lable या Tag में Popular Keyword use करें जैसे मैं यहाँ पर Blogger, WordPress Use करता हूँ।
- Blog Well Designed और Template या Theme Fast Loading होनी चाहिए।
- Post SEO Ready होनी चाहिये।
- Post में Internal और External Linking होनी चाहिये।
- Post में कम से कम 2 Outbound Link होनी चाहिये।
इन 11 तरीको को Follow करके आप अगर Post लिखते है तो वह Post होगी Fully SEO Optimzed जिससे Search Engine आपकी Post को Fast Index करेगा इसके अलावा आप इस Post को Read करिये मैं एक Second Way भी बता रहा हूँ।
Step – 2
जैसा की मैंने आपको Step 1 में बताया तो आप उस Step को Follow करके SEO Ready Post लिख सकते है अब आपको Next Step में अपने Blog Post की Permalink को Google Search Console में Submit करना है उसके लिये आपको नीचे दिये Step Follow करने है।
सबसे पहले आप अपने blog Post को Open कीजिये और इसके बाद आप उस Post की Link को Copy कर लीजिये और अब आपको Google Search Console में Login करना है और अपने Blog पर Click करना है अब आपके सामने कुछ इस तरह का Page का Open होगा आप Image में देख सकते हैं।

blog post google me fast index kaise kare
यहाँ पर आपको Crawl पर Click करना है और इसके बाद आपको Feach As Google पर Click करना है अब आपके सामने कुछ ऐसा Page Open होगा जिसमे आपको Copy की हुई Link को Paste कर देना है और उससे अपने Blog के Address को Remove करना है।
For Example – अगर आपकी Post की Permalink है htpps://blog4help.com/blog-post-ko jaldi-index-kaise-kare/ तो इसमें से आपको सिर्फ blog-post-ko jaldi-index-kaise-kare/ उस Box में डालना है और फिर Fetch पर Click करना है।
जब आप Fetch पर Click करेगे तो वो link उसी Page में कुछ इस तरह से दिखेगी अब आप इस Link में ही आगे Indexing Requested का Option देखेगे उस पर Click करें और अब आपके सामने एक Popup Page Open होगा जिसमे आपको अपना Human Verification करना होगा और फिर नीचे Only Crawl This URL पर Click करके Submit करना होगा।

blog post google me fast index kaise kare
बस आपका काम यहाँ से हो गया अब आपकी Blog Post बहुत ही Fast Index हो जाएगी आप One Hour के बाद Check कर सकते है, Post Index हुई या नही इसको Check करने के लिये आपको site:yourdomain.com Google में डालना होगा और आपके सामने आपके Blog की सभी Post जो की Index हुई है वो आपके सामने आ जाएगी।
तो Friends, आप इस तरह से अपनी Blog Post को Google में Fast Index करवा सकते हो I Hope की आपको ये तरीका पूरी तरह से समझ में आ गया होगा अगर आपका इससे Related कोई भी सवाल है तो आप Comment में पूछ सकते है।
अगर आपको ये Post पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करना न भूले और भमे Social Media पर Follow भी कर सकते है।
#Blog4Help # DilSeBlogging
Blogger template ko mobile se customaize kaise karen iss per post likhdo bhai
ok bhai thanq Post Idea ke liye jald hi aa jayegi Post…
Good post
Thank You Keep Visiting…
Hi sir mere 15 post hai lekin 1 post he index huye hai plise help me.
aap site: yourdomain .com dal kar check kare