Hello Bloggers, आज इस Post में मैं आपको BigRock से Custom Domain Add करने के बारे में बताऊँगा अगर आपने अभी अपना Blogging Career Start किया है और आप BlogSpot.com Subdomain के साथ Blogging कर रहे है तो मैं आपको Suggest करूँगा की आप Custom Domain जरूर Add करें क्योकि आपको इससे बहुत Benefit मिलेंगे.
Blogger जोकि Google का ही एक Product है इसमें आप Free Blog बना सकते हैं पर Free Blog हमेशा SubDomain के साथ बनते है जो कि देखने में कम अच्छे लगते है इसलिए अपने Blog में Custom Domain जरूर Add करना चाहिये, क्योकि अगर आप Custom Domain का Use करते है तो वो एक Professional Looking Blog लगता है और इसके अलावा भी बहुत से Reason है जो मैं आपको बता रहा हूँ।
Blogger पर Custom Domain Use करने के Benefit –
यहाँ पर मैं आपको Blogger में Custom Domain Use करने के कुछ Benefits बताऊँगा जिनको Read करने के बाद I Hope की आप लोग Custom Domain जरूर Use करोगे।
Professional Look –
अगर आप Custom Domain Use करते है तो सबसे पहले आपका Blog Professional दिखने लगता है Sub Domain होने की वजह से Blog का Address काफी बड़ा हो जाता है जिससे कि लोगों को याद करने में कठिनाई होती अगर आप Custom Domain यूज़ करते हैं यह नाम छोटा रहता है और लोग इसे आसानी से याद कर पाते हैं इससे वो दोबारा आपके Blog पर Visit कर पाते हैं।
Alexa Rank –
Subdomain होने के वजह से आपका Blog Address में example.blogspot.com है अगर इसे आप India मे Open करेंगे तो ये hindijankarihub.blogspot.in खुलेगा यही अगर America में Open किया जाएगा तो .in जगह .us आ जाएगा और अगर यह Pakistan में खोला जाता है तो उसकी जगह .pk आ जाएगा इसी तरह हर Country में इसके अलग-अलग Extension आते रहेंगे जिस से कि आप अपने Blog की Alexa Rank को Increase नहीं कर पाओगे और आप तो जानते हो की Blog के लिये Alexa कितनी Important है, और आप तो जानते हो की Blog के लिये Alexa कितनी Important है।
Search Rankings –
अगर आप SubDomain के साथ अपना Blog Use करते हैं, तो जब कोई पर सर्च करता है तो आपके Blog में Blogspot.com का Extension देखकर वह Blog पर विजिट नहीं करता इससे आपकी Post की Rank धीरे-धीरे कम होती चली जाएगी और आपका Blog पॉपुलर नहीं हो पाएगा अब आपके Mind में Question होगा की लोग Visit क्यो नही करेगे तो लोगो ये लगेगा की आप नई हो इसीलिये Subdomain Use कर रहे हो।
अब आपके Mind में Question होगा की लोग Visit क्यो नही करेगे तो लोगो ये लगेगा की आप Blogging में New हो इसीलिये Subdomain Use कर रहे हो।
Adsense Approval –
वैसे तो Blog में SubDomain यूज करें या Custom Domain पर Adsense Approve करने में कोई समस्या नही आती है क्योकि Blogger Google का ही Product है इसलिए Adsense Account दोनों एक समान approve हो जाता है, पर आपका Custom Domain है तो Chance बढ़ जाते है AdSense Approve होने के और साथ ही आपको Non Hosted AdSense Account भी मिल जाता है, और साथ ही आपको Non Hosted AdSense Account भी मिल जाता है।
Blogger Mein Custom Domain Name Kaise Add Kare?
Blogger में Custom Domain Add करना बहुत ही आसान है अगर आपका कोई Blog है और आप उसमे Custom Domain Add करना चाहते है तो नीचे दिए गए Step को Follow करें –
सबसे पहले आपको Login करना होगा अपने Domain Registrar में जहाँ से आपने अपना Domain Register किया है वैसे तो मैं इस Post में BigRock से Custom Domain Add करने के बारे में बताउगा पर अगर आपने GoDaddy से Domain Buy किया है तो आप Previous Post Ckeck करें।
तो अब आपको BigRock में Login करना है और Second Tab में अपने Blogger Dashboard को Open करले और अब आप Step में समझें।
Part – 1
1 – सबसे पहले आप अपने Computer या फिर Mobile पर blogger.com पर जाइये और अपनी Gmail Id से Login करिये।
2 – अब आप जिस भी ब्लॉग पर Custom Domain Add करना चाहते है उस blog की Setting>>Basics पर जाइये
3 – अब आपके Blog Address के नीचे Setup a Third Party URL For Your Blog लिखा होगा वहाँ Click कीजिये।
4 – अब आपको अपना Domain Name डालना है जो आपने खरीदा है। और उसके बाद Save पर Click कीजिये।
5 – अब आपको एक Error Message दिखाई देगा We Have Not Verify Your Authority To This Doamin. Error 9
इसका मतलब ये है की आपने अभी तक DNS(Domain Name Server) को add नही किया है। यहाँ पर आपको 2 CName Records मिलेंगे उन्हें आपको अपने Domain Registrar में add करने है।
Part – 2
अब आपका Blogger का काम अभी के लिये खत्म हो गया अब आपको BigRock में जाकर CNAME रिकॉर्ड Add करने है।
1 – अब आप BigRock.in पर लॉगिन कीजिये।
2 – Login होने के बाद अपनी My Account पर Click कीजिये और अब आपके सामने आपके Domain की List आ जाएगी आप अपने Domain पर Click कीजिये।
3 – अब आप अगले Page में जायेंगे जहाँ पर आपको काफी सारे Option दिखेगे आपको यहाँ पर Scroll Down करना है अब आपको DNS Management का Option मिलेगा।
4 – DNS Management में आपको DNS का Option का मिलेगा उस पर Click कीजिये।
5 – अब आपके सामने कुछ इस तरह का Interface आ जाएगा यहाँ पर आपको Blogger के CNAME Records Add करने है।
आपको ये Record आपके Blogger में मिलेंगे आप Image में देख सकते है। उन्हें कॉपी करके यहाँ पर add करना है।
6 – सबसे पहले CNAME Records पर Click करना है और फिर Host में www डालकर Point To में Blogger पर पहला वाला कोड Copy करके डालना है जो की ghs.google.com होगा। और फिर इसे Save कर दीजिये।
7 – फिर आप Add A Record पर Click कीजिये और फिर Blogger में www के नीचे वाला कोड Copy करके Host में डालना है और उसके आगे वाला Code Point To में डालना है। और फिर Save कर दीजिये।
8 – अब आपको A Record पर Click करना है और अब यहाँ पर आपको कुछ IP Address Add करने है जिससे आपका Blog बिना WWW के भी Open हो।
9 – अब आपको Add A Record पर Click करना है और Host में @ दाल देना है और Points To में 216.239.32.21 डाल कर Save करना है और इसी तरह आपको नीचे दी गयी सभी IP को Add कर देना है।
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
अब आप Blogger पर आकर Save पर Click कीजिये कुछ ही देर में आपका Domain Add हो जायेगा।
तो Friends I Hope की आपको Bigrock से Custom Domain कैसे Add करते है ये ठीक से समझ आ गया होगा अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप Comment में पूछ सकते है।
अगर आपको यह Post पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करना न भूले और हमे Social Media पर Follow भी कर सकते है।
#Blog4Help #DilSeBlogging
Bhai jab main sab step follow kar ke blogger me save karta hu to muje
“We have not been able to verify your authority to this domain. Error 13.”
Ye show ho rha hai or sab kuch sahi se kiya hai…
aap 30 min ka wait kre then again save kare ho jayega
kaam ki jaankari share ki hai aapne.
ji thank you keep visiting