क्या भरोसा… मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali…
दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली, हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें, लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ, दीवाली की शुभकामनायें।
आई आई दिवाली आई, साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई. शुभ दीवाली।
दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे, बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर .. शुभ दीवाली
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार.. शुभ दीवाली।
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो, और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे, दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर.. और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते; अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते; ‘हम’ वो “”किंग हैं”” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए; दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
हैप्पी दिवाली!
[mks_highlight color=”#eeee22″]दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार॥
Happy Diwali[/mks_highlight]
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, शोहरत है, ईज्जत है,
पर दीपावली की छुटी नहीं है.
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली.
हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको.. शुभ दीपावली!
Superb bro, apne bahut achchi wishesh share ki hai jo mere liye bahut hi faydemand hai thank you
thank you bro…