Luka Chuppi Movie Download : कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की आने वाली मूवी Luka Chuppi आने वाली तारीख 01 मार्च को रिलीज़ हो रही है, फिल्म का ट्रेलर 23 जनवरी को लांच किया जा चूका है जिसे देखकर ये साफ पता चलता है की यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है.
Luka Chuppi Movie Download & Story
फिल्म Luka Chuppi Movie में मथुरा के एक टीवी रिपोर्टर गुड्डू की कहानी को दर्शाया गया है जिसे रश्मी नाम एक जिद्दी/ हठी महिला से प्यार हो जाता है और फिर वह उसे शादी के लिये भी कहता है पर रश्मि उसे लिव इन में रहने के लिये कहती है.
और जब गुड्डू और रश्मि दोनों साथ जीने का फैसला करते है तो उनका पूरा पारंपरिक परिवार उनसे जुड़ जाता है, इसी कहानी को दर्शाने के लिये Luka Chuppi Movie Download बनाई गयी है.
फिल्म में कृति सैनन और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में है जिन्हें जिनका नाम रश्मी और गुड्डू है और साथ ही फिलम में और मसाला डालने के अपर्शक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक जैसे नाम भी शामिल है.
अब तक Luka Chuppi Movie के दो गाने रिलीज़ किये जा चुके है पहला है “पोस्टर लगवा दो” और दूसरा है “कोका कोला” जिसमे पोस्टर लगवा दो को मिका सिंह और सुनंदा शर्मा और कोका कोला को नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने गाया है.
फिल्म को लक्ष्मण उटकर के निर्देशन में शूट किया गया है और Maddock Films के बैनर तले Luka Chuppi Movie बनायीं गयी है. और इसे दिनेश विजन के द्वारा प्रोदूस किया जा रहा है.
अगर आप फिल्म का ट्रेलर देखना चाहते है तो आप नीचे दिये हुए लिंक से देख सकते है साथ ही आपको सभी गानों की लिंक भी मिल जाएगी.
अगर आप Luka Chuppi Hindi Movie Download करना चाहते है तो आपको रिलीज़ डेट के बाद यहाँ पर एक लिंक मिल जाएगी जिससे आप मूवी को डाउनलोड कर सकते है.
Watch Luka Chuppi Trailer
Leave a Comment