हेल्लो दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको महात्मा गाँधी के जीवन से जुडी रोचक बाते बतायेगे, जो शायद आपको अच्छी सीख देगी और आपको सत्य और अहिंसा से रहने के लिये प्रेरित करेगी.
आने वाले 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी का जन्मदिन है जिसे हम सब गाँधी jayanti के नाम से मनाते है 2 अक्टूबर 1969 को महात्मा गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.
महात्मा गाँधी के जीवन से जुडी रोचक बाते
इस लेख में हम दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गाँधी के जीवन से जुडी रोचक बातें बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा.
- महात्मा गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है, इन्हें बापू भी कहा जाता है.
- गांधी जी के सम्मान में 2 अक्टूबर को उनकी जन्म तिथि पर भारत में राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता है.
- इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता का नाम पुतली बाई था.
- गांधी जी की पढ़ाई उनके गाँव के स्कूल से ही शुरू हुयी, स्कूल में उनका उपनाम मोनिया था.
- गांधी जी बचपन से ही बहुत ईमानदार थे, एक बार स्कूल में निरीक्षण के दौरान जब उनके शिक्षक ने उन्हें सवालों की प्रतिलिपि बनाने में मदद करना चाही तो उन्होंने साफ मना करके अपनी ईमानदारी साबित कर दी.
- गांधीजी की पत्नी का नाम कस्तूरबा था, गांधी जी प्यार से उन्हें बा कहकर बुलाते थे.
- महात्मा गांधी जी को सबसे पहले राजकुमार शुक्ला ने बापू कहकर बुलाया था.
- 12 अप्रैल 1919 को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाँधी जी को एक खत लिखा था जिसमें उन्होंने महात्मा कहकर संबोधित किया था.
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने सबसे पहले गाँधी जी को राष्ट्र के पिता कहकर संबोधित किया था.
- महात्मा गांधी का पहला नाम नहीं है, इस नाम को उनके महान कार्यों के लिए दिया गया था, महात्मा का अर्थ महान आत्मा होता हैं.
- महात्मा गाँधी जी का विवाह महज 13 साल की उम्र में 14 साल की कस्तूरबा से हो गया था.
- गांधी जी के बड़े बेटे ने उन्हें छोड़ दिया था और इस्लाम धर्म भी अपना लिया था.
- 15 साल की उम्र में गाँधी और उनकी पत्नी को पहला बच्चा हुआ लेकिन कुछ दिनों बाद उस बच्चे की मौत हो गयी.
- महात्मा गांधी जी ने लंदन से अपनी कानून (Law) की पढ़ाई पूरी की.
- महात्मा गाँधी जी ने आयरिश उच्चारण के साथ अंग्रेजी बोली क्योंकि उनके पहले अंग्रेजी शिक्षकों में एक आयरिश था.
- महात्मा गांधी जी कभी अमेरिका नहीं गए और ना ही अपने पूरे जीवनकाल के दौरान एयरप्लेन में बैठे थे.
- महात्मा गांधी जी को लेखन पसंद था.
- महात्मा गाँधी जी को अपनी फोटो खिंचवाना कतई पसंद नहीं था। आजादी की लड़ाई के दौरान केवल गांधी जी ऐसे शख्स थे जिनकी सबसे ज्यादा फोटो ली गयी.
- महात्मा गाँधी जी का फोटो 1996 से भारतीय रुपये में दिखाई दी हैं.
- एक बार ट्रेन के सफ़र के दौरान बापू जी का एक जूता ट्रेन से नीचे गिर गया था तो बापू ने अपना दूसरा जूता भी ट्रेन से फेंक दिया.
- एक बार गांधीजी को काला होने के कारण प्रथम श्रेणी के डिब्बे से चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था.
- ऐपल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स गोल फ्रेम का चश्मा महात्मा गाँधी जी को सम्मान देने के लिए पहनते थे.
- गाँधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती में रखते थे और उनका उपयोग सिर्फ खाना खाने के दौरान करते थे.
- महात्मा गांधी को नोबेल पुरस्कार कभी नहीं मिला, जबकि उन्हें 5 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
- गांधी जी को 1930 में अमेरिका की टाइम मैगजीन ने Man of the year पुरस्कार से नवाजा था.
- उन्होंने सन 1933 हरिजन नामक अख़बार शुरू किया था.
- महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका में 3 फुटबॉल क्लबों के संस्थापक थे.
- महात्मा गाँधी जी अपनी बकरी के साथ यात्रा करते थे ताकि वह ताजा दूध प्राप्त कर सके.
- महात्मा गाँधी अपने जीवन कल के दौरान हर दिन 18 किलोमीटर चले जो दुनिया के 2 चक्कर लगाने के लिए पर्याप्त हैं.
- एक बार गांधी जी ने बिना भोजन 21 दिन तक उपवास किया था.
महात्मा गाँधी के जीवन से जुडी रोचक बाते
- भारत में 53 प्रमुख सड़कों और भारत के बाहर 48 सडकों का नाम गांधीजी के नाम पर रखा गया हैं.
- भारत की तुलना में महात्मा गाँधी के नाम पर नीदरलैंड में ज्यादा सड़कें हैं.
- महात्मा गांधी जी ने आजादी का जश्न नहीं मनाया। जब चाचा नेहरु आजादी के जश्न पर भाषण दे रहे थे तो गाँधी वहां नहीं थे, वो कलकत्ता में हो रहे दंगे को सुलझाने के लिये गये थे.
- महात्मा गांधी जी दक्षिण अफ्रीका में 21 साल तक रहे, उन्हें इस बीच कई बार कैद भी किया गया था.
- दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी जी की सालाना इनकम $15000 थी.
- गांधी जी को 14 बार गिरफ्तार किया गया और उन्होंने अपने जीवन के 6 साल जेल में बिताये.
- गांधी जी मरने से पहले कोंग्रेस को समाप्त करना चाहते थे.
- उन्होंने भारत में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लगभग एक करोड़ शब्द लिखे थे.
- महात्मा गाँधी को 1948 में नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया था लेकिन उससे बापू जी चल बसे.
- 30 जनवरी 1948 की शाम को दिल्ली के बिड़ला भवन मेंमहात्मा गांधी जी की नाथूराम गोडसे ने गोली मरकर हत्या की गयी थी.
- जिन कपड़ों में महात्मा गाँधी जी गोली मारकर हत्या की गयी थी वहीँ गांधी जी के कपडे आज भी गांधी संग्रहालय मदुरई में रखे हैं.
- ब्रिटेन में हुयी एक नीलामी में गांधी जी का चरखा 110000 पाउंड में बिका।
- महात्मा गांधी के जीवन में शुक्रवार का बहुत महत्त्व था क्योकि इनका जन्म और भारत को आजादी और गाँधी जी की हत्या भी शुक्रवार को कर दी गयी थी.
- जब गाँधी जी की मृत्यु हुई थी तो इनकी शव यात्रा 8 किलोमीटर लंबी थी.
- गांधी जी के योगदान को भविष्य में आने वाली पीढ़ी को बताने और बापू को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के रूप में मनाने का फैसला लिया गया
तो दोस्तों ये थी महात्मा गाँधी के जीवन से जुडी रोचक बाते जो शायद आपको अहिंसा और सत्य के लिये प्रेरित करेगी, अगर आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर share जरुर करे.
Very inspirational article sir thanks for sharing
you’re welcome