Hello bloggers, आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Professional Email Address कैसे बनाये, अगर आप ये जानना चाहते है तो इस Post को पूरा Read करें।
तो Friends आपने Notice किया होगा की पिछले कुछ सालों से लोगो के पास Email Address इस तरह हो गए है की जैसे अगर उनके पास Email नही होगी तो उनको India में रहने नही दिया जायेगा।
मतलब हर किसी के पास लगभग 2 Email Account जरूर होते है, लेकिन कुछ वर्ष पहले ये सिर्फ Gmail.com और Yahoo.com या तो फिर hotmail.com और outlook.com के Extention से होते थे।
Professional Email Address
पर अब ये पिछले कुछ वर्षो से Professional Email Address मतलब जिस नाम से आपका Business है ये उसी से Extention से रहते है और ये अब काफी अच्छा भी लगता है।
Ex. अगर आपका Business का नाम कुछ भी लेलो मैं यहाँ पर अपने blog4help को लेकर चलता हूँ, जैसे मैंने अपनी Website बनायीं है blog4help.com तो अब मैं इसकी Professional Email Address को अपने नाम या जो मुझे पसंद है उस नाम को लेकर और इसी Extention के साथ उसे Create कर सकता हूँ।
मैंने अपनी 2 Professional Email Address Create की है जो हैं
- admin@blog4help.com
- contact@blog4help.com
तो अब ये मेरे Business या Website या Blog की Professional Email Address बन गई और इन्हें हम Webmail भी कहते है।
अब ऐसी Email को देखकर हर किसी जो की Blogging या Internet के Field में नया है के मन में एक बार ये सवाल जरूर आता है की काश ऐसी ही Email मेरे पास भी होती।
तो अगर आपके मन में उठ रहे है ऐसे ही सवाल तो आप को अब कही भी जाने की जरुरत नही है, क्योकि आज के इस Post में हम यही साडी बातें करने वाले है।
तो चलिये शुरू करते है पर उससे पहले हम उन Headings को यहाँ बता देते है जिनके बारे में हम आज बात करेंगे।
- Cpanel से Webmail/Professional Email बनाने के लिये हमें किन किन चीज़ों की जरूरत होगी?
- Cpanel से Webmail कैसे बनाये?
- Webmail Sign In कैसे करें?
- Gmail/Email Adroid App में कैसे Webmail Setup करें?
Webmail/Professional Email के लिये Requirment :
Friends, अगर आप भी अपनी Webmail बनाना चाहते है आपको इसके लिए सिर्फ दो चीज़ों की जरुरत होगी और है
- Domain
- Hosting
Domain आप कही से भी ले सकते है पर आप अपने Business के नाम का Domain लीजिये या फिर आपको जो पसंद हो आप उस नाम से के Domain को Godaddy या Bigrock से ले क्योकि यहाँ पर आपको .com Domain ₹99 में भी मिल जाता है।
Hosting के लिये अगर आप अपने Domain को wordpress पर Point करके अपनी Website बनाते है तो आपको Hosting Buy करनी होगी तो आपका काम उसी से हो जायेगा।
लेकिन अगर आप अपने Domain को Blogger में Host करके अपनी Website बनाते है तो आपको Hosting फिर खरीदनी होगी तो मैं अब आपको ये कहुगा कि –
आप Hosting न Buy करके Godaddy या Bigrock Email के लिए Space Buy करले जो की आपको ₹35 / महीने में मिल जायेगा, तो आज मैं यहाँ पर आपको WordPress के लिये ली गयी Hosting के Cpanel से Webmail बनाने के बारे में बताऊँगा।
Professional Email Address कैसे बनायें :
Friends, आपको Cpanel से Webmail बनाने के लिये सबसे पहले Cpanel में Login करना होगा, Cpanel में Login करने के बाद आपके सामने Homepage Open होगा जिसमे आपको बहुत सारे Icon दिखेगे और अलग – अलग Menu होगा।
तो आपको Scroll करके नीचे जाना है और Email वाले Option में जाकर आपको Email Accounts पर Click करना है, उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Page Open होगा ( See Thumbnail )

Professional Email
और इस Page में आपको अपनी Detail Fill करनी है।

Professional Email
- अपना नाम या Email में @ के पहले जो भी आप रखना चाहते है।
- अब अपना Domain Select करना है जिससे आप Email बनाना चाहते है। (अगर एक ही है तो उसी को Select करें)
- इसके बाद अपना Password डालें।
- दोबारा अपना Password दोबारा डालें।
- अपने Email का Space Set करे मैं Recommend करूँगा इसे 1024MB ही रहने दें।
- Create Account पर Click करें।
बस आपकी Email बनकर तैयार हो गयी अब नीचे जानते है इसे Login करने के बारे में।
Webmail Sign In कैसे करें :
Webmail Sign In करने के लिये आपको अपने Hosting Company के Account में Login करना होगा, और वहाँ पर आपको Login To Webmail का Option मिल जायेगा। आप वहाँ Click करके अपने Professional Email या Webmail में Login या Sign In कर सकते है।
इसके आलावा अगर आप इसे अपने Android Phone की Gmail या Email Application में Login करना चाहते है तो नीचे इसके बारे में पढें।
Android App में Webmail Setup कैसे करें :
Friends, अगर आप अपनी Professional Email को अपने Android App में Sign in करना चाहते है तो आपको इसके लिये सबसे पहले अपने Cpanel में Login करना होगा।
और इसके बाद आपको फिर से Email Section में जाकर Email Accounts पर Click करना होगा।
इसके बाद आपके सामने Same Page Open होगा, जो Email बनाते समय हुआ था। पर अब यहाँ नीचे आपके द्वारा बनायीं गयी Email दिखेगी।
उसमे आपको Set Up Mail Client पर Click करना होगा और आपके सामने कुछ ऐसी Detail आ जायेगी।

Professional Email
अब आप अपने Gmail या Email App को Open करना है और Add Account पर Click करना है। और Email Type में IMAP या POP3 Select करना है।
और फिर अपनी Email और password डालना है और Server में mail.youremail.com डालना है और next Step में SMTP Server में भी यही डाल कर Next Step में जाना और फिर अपना Name डालकर Sign In कर लेना है।
बस आपका काम हो गया और आपकी Professional Email अब App में Sign In हो गयी है।
ये था Professional Email Address बनाने का तरीका अगर आपको ये Post पसन्द आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media में Share करे, और अगर आपका इससे Related कोई भी सवाल है तो आप Comment में पूछ सकते है.
अन्य पढ़ें :-
Leave a Comment