War Movie Download: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की फिल्म वार (War) आने वाले 2 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म का ऑफिसियल ट्रेलर (War Movie Trailer) 27 अगस्त को रिलीज़ कर दिया गया है पर उसके पहले 15 जुलाई को War Movie Teaser जारी कर दिया गया था.
और इसके बाद ट्रेलर और टीज़र देखने से ही पता चलता है की War Movie पूरी तरह action से भरपूर होगी. फिल्म का पहला शूट 2018 में सितम्बर के दुसरे सप्ताह में किया गया था पहले इसे फाइटर नाम से रिलीज़ किया जा रहा था पर टीज़र आने के बाद इसके टाइटल में बदलाव कर इसे War नाम दिया गया. अगर आप War Movie Download करना चाहते है इस लेख को पूरा पढ़े.
War Movie Download & Release Date
फिल्म वार में आपको मुख्य रूप से टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन और वाणी कपूर देखने को मिलेगे और यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर टेल बन रही है जिसे सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेगे.
फिल्म को शुरूआती दिनों में काफी सस्पेंस में रखा गया था पर बाद इसका टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही सारा कुछ खुला कर दिया गया 53 सेकंड टीज़र जो की 15 जुलाई को रिलीज़ हुआ था इसमें ये ही समझ आता है की फिल्म में टाइगर और ऋतिक के बीच का ही कुछ दिकह्या जायेगा.
बाद में जब 27 अगस्त को ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो पता की वार मूवी में ऋतिक और टाइगर पूरी तरह एक दुसरे के आमने सामने है मतलब दोनों में काफी लड़ाईयां भी होती है इसके आलावा ऋतिक इस फिल्म में टाइगर के गुरु के गुरु के रूप में है पर आगे चलकर परिस्थितियां उन्हें एक दुसरे से लड़ने पर मजबूर कर देती है.
अगर बात करें War Movie के मुख्य स्टाफ की तो कुछ इस तरह से होगा जो की आपको हम यहाँ पर नीचे उनके कार्यानुसार बतायेगे.
निर्देशक – सिद्धार्थ आनंद
प्रोडूसर – आदित्य चोपरा
लेखक – अब्बास टायरवाला (डायलाग)
स्टोरी – सिद्धार्थ आनंद, आदित्य चोपरा
मुख्य किरदार – टाइगर श्रॉफ (खालिद), ऋतिक रोशन (कबीर), वाणी कपूर, आशुतोष राना (कर्नल लूथरा)
म्यूजिक – विशाल ददलानी, शेखर रावजींनी
War Release Date
वार मूवी को आने वाली 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के दिन रिलीज़ किया जायेगा अभी तक यही खबर आ रही है कहा जा रहा है फिल्म की पूरी शूटिंग पूरी कर दि गयी है पर श्होतिंग के दौरान प्रोडूसर आदित्य चोपरा को कुछ क्लिप्स बहुत पसंद आयी थी जिसके चलते वह अब इसे सीरीज में बनाने की सोच रहे है जैसे की आपने dHOom movie देखि है.
War Movie Songs
War Full Movie के अब तक कुल 1 Song को रिलीज़ किया गया है जिसमे पहला गाना है घुघरू जिसे अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है गाने के बारे में पूरी जानकारी आपको नीचे दे रहे है.
Song Name | घुँघरू |
Singers | अरिजीत सिंह, शिल्पा राव |
Music | विशाल & शेखर |
Lyrics | कुमार |
Recording Studio | विशाल & शेखर स्टूडियो |
Voice Recorded by | अभय रुम्दे |
Mixed by | विजय दयाल |
Mastered by | Donal Whelan |
Guitar | Warren Mendonsa |
Song Programming | अभिजीत नलनी |
Choreography | Bosco – Caesar, तुषार कालिया |
तो फ्रेंड्स war मूवी का दूसरा गाना जय जय शिव शंकर रिलीज़ कर दिया गया है जिसे बारे में सारी इनफार्मेशन आपको नीचे मिल जाएगी.
Song Name | जय जय शिवशंकर |
Singers | विशाल ददलानी, बैनी दयाल |
Music | विशाल & शेखर |
Lyrics | कुमार |
Recording Studio | YRF स्टूडियो |
Mixed by | विजय दयाल |
Mastered by | Donal Whelan |
Song Programming | अभिजीत नलनी |
War Movie Trailer
War Movie 720p HD Download
फिल्म को आप 2 अक्टूबर को सिनेमा में जाकर देख सकते है और उसके बाद कुछ ही दिनों में यह ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी कुछ मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर जैसे Netflix और अमेज़न प्राइम video और Hotstar और Sonyliv आदि में उपलब्ध होगी आप यहाँ से इसे लीगल तरीकें से डाउनलोड कर सकते है.
पर अगर आप इस गैर कानूनी तरीके से देख्नाचाहते है तो इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो इसे अपलोड करेगी आप वहा से देख सकेगे पर वह तरीका गैर कानूनी होगा और हम किसी तरह की फिल्मो की पायरेसी को प्रमोट नहीं करते है इसलिए आपको हम उनका नाम यहाँ पर नहीं बतायेगे.
जब आप गूगल पर सर्च करेगे इसके बारे में तो आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहा पर इसे आपको रिलीज़ date के दिन ही डाउनलोड कराया जायेगा.
तो अगर आपको War Movie Download पर लिखी गयी यह पसंद आयी तो इसे War Movie Download पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें और लगातार ऐसी ही जानकारी के लिये विजिट करें हमारी इस वेबसाइट पर|
सोर्स – विकिपीडिया
Leave a Comment