Hello Bloggers, इस Post में मैं आपको Blogger Blog में Post के ऊपर और नीचे Social Share Button कैसे लगाते है अगर आप Blogger Blog पर Blogging करते है और आपने जो Theme को Blog में Upload कर रखा है तो उसमे Post के ऊपर और नीचे Social Share Button नही है तो आप इस Post को पूरा read करें आपकी ये Problem Solve हो जाएगी।
आपके मन में शायद ये Question हो कि Social Share Button क्यों लगाये तो मैं आपको बता दू इससे आपके जो भी Visitor है अगर उनको आपकी Post अच्छी लगती है और उससे उनकी Help होती है तो उस Post को अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share जरूर करते है इससे आपके Blog का Traffic Increase होता है।
आप तो जानते ही होंगे कि Social Media कितना अच्छा Way है अपने Blog में Traffic लाने का तो इसी वजह से आपको अपनी Post में Start और End में Social Share Button जरूर लगाना चाहिये जिससे कि आपके Blog पर अच्छा Traffic आता रहेगा।
Blog Post में ऊपर या नीचे Social Share Button कैसे लगायें?
- सबसे पहले आप Blogger.com में जाकर Login करें।
- अब आपको Theme पर Click करके Edit HTML पर Click करना है।
- अब आपको CTRL+F करके एक Code Find करना है जो है – <data:post.body>
- अब आप नीचे दिए हुए Code को Copy करके <data:post.body> के नीचे Paste कर देना है।
[asg-content-box boxcolor=”grey” boxtitle=”” boldtitle=”false” boxexpand=”false” showcontent=”false”]<div class=’addthis_toolbox addthis_default_style ‘> <a class=’addthis_button_tweet’/> <a class=’addthis_button_google_plusone’ g:plusone:size=’inline’/> <a class=’addthis_button_facebook_send’/> </div> <script src=’//s7.addthis.com/js/300/addthis_widget.js’ type=’text/javascript’/>[/asg-content-box]
अब अगर आपको Social Button Post के ऊपर लगाना है तो आप इसी Code को <data:post.body> के ऊपर के ऊपर Paste कीजिये और इसके बाद Save Template पर Click करके आप अपनी Post को open करके Check कीजिये अगर Social Share Button Appear नही हुए तो आप दूसरे <data:post.body> के ऊपर और नीचे Code Paste कीजिये।
( Warning :- आप ये करने से पहले अपनी Theme का Backup जरूर ले ले जिससे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आपका नुकशान न हो )
तओ Friends आप इस तरह से अपने Blogger Blog में Post के ऊपर और नीचे Social Share Button लगा सकते है अगर आपको इसमें कोई भी Problem हो रही है तो आप Comment में जरूर बतायें।
अगर आपको ये Post पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share जरूर करें और आप हमे social Media पर Follow भी कर सकते है।
#Blog4Help #DilSeBlogging
Leave a Comment