Hello Bloggers, आज इस Post में आपको बताऊँगा की Powered By Blogger को कैसे Remove Remove करते है क्योकि अगर आपके Blog पर Powered By Blogger लगा हुआ है तो लोग आपके blog को उतना Priority नही देगे क्योकि उन्हें यही लगेगा की आपकी Website नही Blogger Plateform पर बनाया गया Blog है।
इस लिये आपके Visitor आपके Website पर दोबारा बहुत कम आते है इससे आपका Loss भी होता है साथ में आपके Website का Look भी देखने में कम अच्छा लगता है क्योकि अगर आपके Website में Powered By लगा हुआ है तो आपकी Website एक Blog जैसी लगती है तो Finally आपको अपने Website से ये Attribution Remove कर देना चाहिये तो इसके बारे में Detail से जानते है।
- Blogger Ki All Post Me AdSense Ad Kaise Lagaye – Full Guide
- Blogger Me BigRock Se Custom Domain Kaise Add Kare?
Powered By Blogger क्या है?
Powered By Blogger एक Credit Link होता है जिससे ये पता चलता है की आपकी Website Blogger पर बनाई गयी है इसकी वजह से आपकी Website एक Blog जैसी दिखती है Blogger एक Free Plateform है Blog बनाने का इसीलिये लिये Blogger एक Credit Link देता है पर अगर आप चाहते है तो आप इसे Remove कर सकते है।
Powered By Blogger को क्यो Remove करें?
जब भी कोई Visitor आपके Website पर आता है और उसे Footer में Powered By Blogger लिखा हुआ मिलता है तो उसे तुरंत समझ में आ जाता है की ये Website नही ये तो Blogger.com पर बनाया गया Blog है और इस तरह से वो आपसे ज्यादा Impress नही होता है अगर आप अपने Blogger Blog को बिल्कुल Website जैसा बनाना चाहते हो तो आपके सबसे पहले इस Credit Link को Remove करना होगा।
Powered By Blogger को कैसे Remove करें?
मैं यहाँ पर आपको आपके Blog से Blogger Attribution को Remove करने के 3 तरीके बताउगा आपको जो Easy लगे आप उसे Follow करके अपने Blog से Powered By Blogger को Remove कर सकते है।
Method – 1
- Blogger में आप Login कीजिये।
- अब आप Theme में जाइये।
- Edit HTML पर Click कीजिये।
- अब आप ऊपर Jumb To Widget से Attribution को Select कीजिये।
- अब आप Theme Coding में Attribution Section में पहुच जायेंगे।
- अब आपको Attribution में Locked के आगे True लिखा होगा वहाँ पर False लिख दीजिये।
- Save Theme पर Click कीजिये।
Step – 2
- सबसे पहले अपने Blogger Blog पर Login कीजिये।
- अब आप Layout पर Click कीजिये।
- अब आप Layout में देखिये आपको Attribution Name का Option मिलेगा उस पर Edit पर Click कीजिये।
- अब आप इसे Remove करदें। ( Image में देखे )
Method – 2
- अपने Blogger में Login कीजिये।
- Theme में जाकर अब आप Customize पर Click कीजिये।
- अब आपको Advance पर Click करना है और Add CSS के Option में जाना है।
- इसके बाद आप नीचे दिया हुआ CSS Code Copy कीजिये और उस Box में paste करके Apply for Blog कर दीजिये।
[asg-content-box boxcolor=”red” boxtitle=”” boldtitle=”false” boxexpand=”false” showcontent=”false”]#Attribution1{display;none;}[/asg-content-box]
Method – 3
- Blogger में Login कीजिये।
- इसके बाद Theme > Edit HTML पर जाइये।
- Jump To Widget से आप Attribution1 को Select कीजिये।
- अब आप Image देखिये जो Box के अंदर Code दिखाया गया है उसे Remove कर दीजिये।
- इसके बाद अब Theme Save कर दीजिये।
तो Friends, इस तरह से आप अपने Blogger Blog से Powered By Blogger को Remove कर सकते है अगर आपको इसमें कोई भी Problem आ रही है तो आप Comment में जरूर बतायें हमे आपकी Help करने में खुशी होगी।
अगर आपको ये Post पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share करें और आप हमे Social पर Follow भी कर सकते है।
#Blog4Help #DilSeBlogging #BloggingKiMachine
Acha site ha bhai bhai mana wordpress pa site banai ha bloggger pa bhi but wordpress pa bhi banana seekh ra hu but im using mobile or wordpress par article likhna ma dikkat hoti ha koi asa browser batao yrr jisasa ma easyly article likh pau……..
dear aap jetpack ke through mobile me wordpress app use kre mai bhi yhi krta tha